Sonam Kapoor's Pink Lehenga: गुलाबी लंहगे में किसी सपने से कम नहीं लग रही थीं सोनम कपूर

 


Sonam Kapoor's Pink Lehenga: सोनम कपूर उन सेलेब्स में से हैं जो कुछ भी पहन लें हमेशा एलीगेंट और खूबसूरत ही लगती हैं। इसमें कोई शक़ नहीं कि जब बात सोनम के फैशन और स्टाइल की हो तो फिल्म इंडस्ट्री में उनकी टक्कर का कोई नहीं है। सोनम सही मायनों में बॉलीवुड की फैशनिस्टा हैं। 










सोमवार को ही ये बॉलीवुड एक्ट्रेस रॉयल अटायर में एक फैशन इवेंट के दौरान भारतीय डिज़ाइनर के लिए रैम्प पर उतरीं। इस फैशनिस्टा ने गुलाबी रंग का हेवी काम वाला लहंगा-चोली पहना था। जिसके साथ उन्होंने हेवी पारंपरिक जूलरी और मांगटीका स्टाइल किया था। वहीं, बालों का जुड़ा बना उसमें गजरा लगाया था। इस फैशन शो की तस्वीरों में सोनम किसी सपने से कम नहीं लग रही थीं। 


सोनम इस फैशन शो में डिज़ाइनर अभिनव मिश्रा के लिए शो-स्टॉपर बनी थीं। अभिनव मिश्रा शादी और खास फंक्शन के लिए डिज़ाइन किए गए अपने खूबसूरत और रिफ्रेशिंग इंडियन वियर के लिए जाने जाते हैं।


 



वहीं, उनकी फिल्मों की बात की जाए तो सोनम हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'द ज़ोया फैक्टर' में नज़र आई थीं। इस फिल्म में वह दुलकीर सलमान के साथ नज़र आई थीं। ये फिल्म अनुजा चौहान के उपन्यास 'द ज़ोया फैक्टर' पर आधारित थी। हालांकि, फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रही।